सोमवार, 1 जनवरी 2018

प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मददेनजर समुचित इंतजाम करने के निर्देश

जिला कलक्टर ने व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
                बाड़मेर, 01 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 14 जनवरी को प्रस्तावित बाड़मेर यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

                कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा समेत सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता रूप से संपादित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को व्यापक निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने  प्रधानमंत्री के दौरे के मददेनजर की जा रही तैयारियांे के संबंध मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्हांेने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम के लिए बनाये जा रहे डोम में बैठने की व्यवस्था, यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था, विभिन्न स्तरों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने, पेयजल, बिजली, सफाई एवं शौचालयांे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए अब तक की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। समीक्षा बैठक के दौरान सर्किट हाउस, हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था, सभा स्थल पर सुरक्षा केे पुख्ता इंतजाम के साथ वीवीआईपी, वीआईपी, पत्रकार एवं आमजनों के प्रवेश, बेरिकेटेड्स, मंच एवं अतिथियों की बैठक व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, मेडिकल टीमांे के गठन, सूचना प्रकोष्ठ, दूरसंचार व्यवस्था, अग्निशमन वाहनांे की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने संबंधित अधिकारियांे को सौंपी गई जिम्मेदारी के संबंध मंे सभा स्थल का अवलोकन के उपरांत पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपवन संरक्षक धमेन्द्र प्रधान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, एम.एल.जाट समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियांे का जायजा लिया। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को समुचित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...