शुक्रवार, 27 अक्तूबर 2017

तीन उचित मूल्य दुकानांे के प्राधिकार पत्र निरस्त

                बाड़मेर, 27 अक्टूबर। जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने विभागीय प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए तीन उचित मूल्य दुकानांे के प्राधिकार पत्र निरस्त किए है।

                जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि रमेश कुमार उचित मूल्य दूकान पातो का बाड़ा, ग्राम सेवा सहकारी समिति मौखाब कला की ओर से संचालित उचित मूल्य दुकान, सिगोड़िया के उचित मूल्य दुकानदार विरधाराम के वितरण व्यवस्था मंे अनियमितता बरतने के कारण पूर्व मंे प्राधिकार पत्र निलंबित किए गए थे। इन तीन दुकानांे के विरूद्व अनियमितता प्रमाणित होने से इनको जारी प्राधिकार पत्र निरस्त किए गए है। उन्हांेने बताया कि जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारांे को निर्देश दिए गए है कि वे रसद सामग्री का शत प्रतिशत पोस मशीन के माध्यम से वितरण करें। किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल मंे लाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...