बुधवार, 6 सितंबर 2017

उप चुनाव के लिए रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

                बाड़मेर, 06 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजस्थान पंचायतीराज नियम 1994 के नियम 58 के तहत प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए पंचायत समिति सदस्यांे के रिक्त पदांे पर उप चुनाव करवाने के लिए रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किए है।

                जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी किए आदेश के अनुसार बाड़मेर पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 एवं 20 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार, शिव पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट शिव एवं तहसीलदार, गडरारोड़ पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट रामसर एवं गडरारोड़ तहसीलदार, बालोतरा पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट बालोतरा एवं तहसीलदार पचपदरा को क्रमशः रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिटर्निग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियांे को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत उप चुनाव के दौरान चुनाव प्रक्रिया संपादित करने के निर्देश दिए गए है। इनको 7 से 13 सितंबर तक संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय मंे बैठकर नाम निर्देशन पत्र संबंधित कार्य संपन्न करने के लिए निर्देशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...