बुधवार, 6 सितंबर 2017

ग्राम पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार, आवेदन 20 सितंबर तक

                बाड़मेर, 06 सितंबर। ग्राम पंचायतांे को प्रोत्साहित करने के लिए पंचायती राज मंत्रालय ग्राम पंचायतों को तीन पुरस्कार देगा। इसके लिए केंद्र पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार योजना शुरू की गई है।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि पंचायत सशक्तिरण पुरस्कार 24 अप्रैल 2018 को दिए जाएगे। इसके तहत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार, नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना पुरस्कार दिए जाने है। इसके लिए आन लाइन उपलब्ध प्रश्नावली मंे आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र का अब पूरा प्रारूप पंचायती राज विभाग की बेवसाइट www.panchayataward.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर है। आवेदन के साथ कम से कम पांच दस्तावेज भी अपलोड करने जरूरी होंगे। पुरस्कार 24 अप्रैल 2018 को दिए जाएंगे।
दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार : पंचायतों को नौ विषयों की प्रश्नावली में से किसी एक जिसमें पंचायत ने बेहतर काम किया हो उसे भरना है। जिला परिषद या पंचायत समिति की ओर से सामान्य प्रश्नावली में आवेदन होगा। यह पंचायतों के सभी 3 स्तरों के सामान्य और विषयगत श्रेणियों के लिए दिया जाता है।
नानाजी देशमुख गौरव ग्राम सभा पुरस्कार : इसमें सभी ग्राम पंचायतें उपलब्ध प्रश्नावली में अपना आवेदन करेगी। नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार ग्राम पंचायतों को ग्रामसभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना : सभी ग्राम पंचायतें मौजूद प्रश्नावली में आवेदन करेंगी। एमजीएन आरईजीएस गतिविधियों के क्रियान्वयन में श्रेष्ठ कार्य के लिए ग्राम पंचायतों को यह पुरस्कार एमओ आरडी की ओर से दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...