गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

1 जनवरी से ऑनलाईन डिजीटल हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र ही मान्य

                बाड़मेर, 28 दिसंबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2018 से जिले में जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाईन डिजिटली हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे।

                आर्थिक एवं सांख्यिक विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में कार्यरत समस्त रजिस्ट्रार व उप रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) को जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र 1 जनवरी, 2018 से केवल ऑनलाईन डिजिटली हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे। उन्होने बताया कि 31 दिसम्बर, 2017 के पश्चात् मैन्युअल हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे तथा डिजिटली हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र जारी किए जाने में आने वाली समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आर्थिक एवं सांख्यिक कार्यालय में सुविधा उपलब्ध रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...