शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

जल ग्रहण परियोजना किसानों के लिए वरदान- प्रजापति बोथिया में वितीय समावेशन जागरूकता प्रशिक्षण आयोजित

                बाडमेर, 03 नवंबर। बायफ जल ग्रहण परियोजना बाड़मेर के तत्वावधान में गुरूवार को नाबार्ड-केयर्न के सौजन्य से बायफ द्वारा संचालित जलग्रहण परियोजना बोथिया में एक दिवसीय वितीय समावेशन जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

                प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते हुए जिला प्रबन्धक नाबार्ड डॉ. दिनेश प्रजापति ने उपस्थित जल ग्रहण समिति के सदस्यों एवं महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को जल ग्रहण परियोजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान किया। उन्होने बताया कि जल ग्रहण परियोजना के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की नियमित बैठके आयोजित कर प्रतिमाह बचत एवं बैंक से लिंकेज करवा कर अल्प ऋण प्राप्त कर लधु उद्योगों से रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। परियोजना द्वारा चार समूह बनाए गए है। प्रशिक्षण में 30 महिलाएं एवं 20 पुरूष तथा ग्रामीण उपस्थित रहें।   कार्यक्रम में कैयर्न इण्डिया के भानुप्रतापसिंह एवं राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक शाखा भाडखा के प्रबन्धक ने उपस्थित रहकर जन समूह को बायफ द्वारा संचालित वाड़ी, नाडी, खडीन, बकरी पालन एवं तकनिकी कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बायफ उदयपुर से वरिष्ठ वैज्ञानिक जे.पी. शर्मा एवं वरिष्ठ अभियन्ता मनिष शर्मा, बाडमेर जिला परियोजना अधिकारी एच.डी. शर्मा, सहायक अभियन्ता गोपाल व्यास, मेहराब खान, आर.के. पठान, रामप्रकाश चौधरी, डी.एस. देवडा आदि उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...