शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

मतदाता सूचियांे संबंधित आपत्तियां 30 तक,युवा मतदाताआंे को जोड़ने के निर्देश

                बाड़मेर, 03 नवंबर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 30 अक्टूबर को कर दिया गया है। इसके लिए दावे एवं आपत्तियां 30 नवंबर तक प्राप्त की जा सकेंगी।

                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों के सबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर 11 एवं 18 नवंबर को पठन किया जाएगा। राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन प्राप्त करने की विशेष तिथियां 12 एवं 19 नवंबर रहेंगी। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 14 दिसंबर को किया जाएगा। डेटाबेस अपडेट करने, फोटोग्राफ मर्ज करना, कंट्रोल टेबल्स को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी एवं मुद्रण 5 से 29 दिसम्बर तक होगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। इसके तहत 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले युवा मतदाताओं सहित सभी वंचित मतदाताओं का नाम मतदाता सूचियों में जोड़े जाएंगे। उनके मुताबिक संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे। उन्होंने प्रचार-प्रसार के लिए स्वीप प्लान तैयार करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं, महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता आदि आयोजित करने के लिए कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...