सोमवार, 13 नवंबर 2017

बीएसएफ का सेक्टर लेवल क्रास कंट्री स्पेशल टूर्नामेंट आयोजित

                बाड़मेर, 13 नवंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल अंतर वाहिनी सेक्टर लेवल क्रॉस कंट्री  स्पेशल टूर्नामेंट का आयोजन 63 वीं वाहिनी की ओर से  किया गया। 

                बारह किलोमीटर की क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता राज पॉवर प्लांट, भादरेश (बाड़मेर) से  शुरु हो कर  फायरिंग रेंज, जालीपा में समाप्त हुई। इसमें बाड़मेर सेक्टर की सभी वाहिनियों  की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम में 01 अधिकारी, 01 अधीनस्थ अधिकारी और 04 जवान, कुल 24 कार्मिकों ने भाग लिया लिया। टीम अस्पर्धा में 115 वीं वाहिनी ने प्रथम एवं 63 वीं वाहिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं एकल स्पर्धा में 151वीं वाहिनी के आरक्षक गौतम कुमार ने प्रथम और 115 वीं वाहिनी के आरक्षक राजीव कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी तथा व्यतिगत स्पर्धा  में स्थान पाने वाले शीर्ष तीनों धावकों को मैडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में उपमहानिरीक्षक गौतम ने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। साथ ही सुरक्षा बलों में शारीरिक तथा मानसिक मजबूती के लिए  खेलकूद एवं इस तरह के आयोजन को आवश्यक बताया। इस अवसर पर कमांडेंट श्याम कपूर, एस एस सेहरावत, प्रदीप कुमार शर्मा के अलावा सभी वाहिनियों से बड़ी संख्या में अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...