सोमवार, 13 नवंबर 2017

संयुक्त टीम करेगी सीवरेज लाइन का फ्लो टेस्ट

जलदाय विभाग को उपभोक्ताआंे से बकाया वसूली करने के निर्देश
                बाड़मेर, 13 नवंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला मुख्यालय पर संयुक्त टीम से सीवरेज लाइन का फ्लो टेस्ट करवाने के निर्देश दिए है। उन्हांेने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला प्रशासन, नगर परिषद, जलदाय विभाग तथा आरयूआईडीपी के प्रतिनिधियांे की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।

                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नगर परिषद के अधिकारियांे को राजकीय चिकित्सालय, विवेकानंद सर्किल एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग समेत अन्य स्थानांे पर क्षतिग्रस्त सड़कांे की प्राथमिकता से मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर क्षतिग्रस्त पाइप लाइनांे को प्राथमिकता से दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत कार्य मंे प्रगति लाने के साथ ट्रांसफार्मरांे की जांच की जाए। जिला कलक्टर ने ढ़ीले विद्युत तार सही करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को परिवार कल्याण के कार्यक्रम एवं मिशन इन्द्रधनूष के तहत प्रगति लाने की बात कही। जिला कलक्टर ने बजट घोषणाआंे, कलक्टर कांफ्रेस एवं मुख्यमंत्री के निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, मांगीलाल जाट, अधिशाषी अभियंता सोनाराम चौधरी, सूराराम चौधरी, बंशीधर पुरोहित, अश्विनी कुमार जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...