मंगलवार, 14 नवंबर 2017

दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों को पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

                बाडमेर, 14 नवम्बर। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने के कारण मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास- पचास हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।

                जिला कलक्टर (आ.प्र.सहा. एवं नागरिक सुरक्षा) शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बायतु तहसील क्षेत्र में गंगाराम पुत्र जेठाराम जाट निवासी धतरवालों का सरा (छतर का पार) शिव तहसील क्षेत्र में जगदीश उर्फ जेकाराम पुत्र प्रहलादराम मेघवाल निवासी रासारा तला मुंगरिया, कैलाशनाथ पुत्र सुमारनाथ जोगी निवासी जोगियों की ढाणी मतुजा, धोरीमना तहसील क्षेत्र में निलम पुत्री दीनाराम मेघवाल निवासी खरड, चौहटन तहसील क्षेत्र में श्रीमती मतीदेवी पत्नी किशनाराम भील निवासी ढोक, सवाईराम पुत्र गोरखाराम मेघवाल निवासी मगरा चौहटन, सिवाना तहसील क्षेत्र में धनाराम पुत्र नवाराम मेघवाल निवासी मेली, सेडवा तहसील क्षेत्र में रेखाराम पुत्र पांचाराम गुरूडा निवासी भुणिया, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में प्रकाश पुत्र बुधराम विश्नोई निवासी खडाली ग्राम पंचायत राणासर खुर्द, सिणधरी तहसील क्षेत्र में रामाराम पुत्र भेराराम जाट निवासी सडा, पचपदरा तहसील क्षेत्र में खंगाराराम पुत्र किशनाराम कलबी निवासी बुडीवाडा तथा समदडी तहसील क्षेत्र में माफी कुमारी पुत्री चौथाराम मेघवाल निवासी खण्डप की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पच्चास- पच्चास हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने पर स्वर्गीय अणसी देवी पत्नी भूराराम रबारी निवासी रबारियों की ढाणी बोथिया जागीर कपूरडी तहसील बाडमेर के आश्रित भूराराम पुत्र हुकमाराम को चार लाख रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...