मंगलवार, 14 नवंबर 2017

विटामिन ए का चौतीसवां चरण 15 नवंबर से

                बाड़मेर, 14 नवंबर। बाडमेर जिले में विटामिन ए का चौतीसवां चरण 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलाया जाएगा।

                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि इसके अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाडी केन्द्र, उप. स्वा. केन्द्र, सामु. स्वा. केन्द्र, उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। यह खुराक 6 माह के अन्तराल से पिलाई जाती है उनके मुताबिक विटामिन ए देने से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती है। विटामिन ए 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों कि मृत्युदर में भी कमी लाता है। कार्यक्रम के दौरान 1 से 5 साल तक के बच्चों को आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों को विटामिन ए की 2 एम.एल. खुराक पिलायेगी है एवं 9 माह के बच्चों को जिन्हे मिजल्स के साथ विटामिन ए नहीं दी गयी है को विटामिन ए की 1 एमएल खुराक पिलाई जाएगी। जिन स्थानों पर आंगनबाडी केन्द्र नहीं है वहां एएनएम की ओर से 1 से 5 साल के बच्चों को यह खुराक पिलाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...