बुधवार, 11 अक्तूबर 2017

आत्म हत्याआंे पर अंकुश के लिए बाड़मेर जिला कलक्टर की पहल

कानूनी सलाहकार एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष के जरिए होंगे समस्या समाधान के प्रयास
                बाड़मेर, 11 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे आत्महत्या की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पहल करते हुए एक पेम्पलेट तैयार करवाया है। इस पेम्पलेट को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे, सहायिकाआंे एवं आशा सहयोगिनियांे के सहयोग से ढाणी-ढाणी तक पहुंचाया जाएगा।

                बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित एवं पीएलडी की रचना शर्मा समेत अन्य अतिथियांे ने इस पेम्पलेट का विमोचन किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर नकाते ने बाड़मेर जिले मंे ढाणी संस्कृति एवं अकेलेपन की वजह से होने वाले महिलाआंे के आत्महत्या के प्रकरणांे का जिक्र करते हुए कहा कि पेम्पलेट मंे परामर्शदाताआंे एवं पुलिस के दूरभाष नंबरांे का उल्लेख किया गया है, जिस पर कोई भी अपनी बात कर सकता है। जिला कलक्टर ने कहा कि जल्दी ही जिला स्तर पर टोल फ्री नंबर शुरू किया जाएगा। इस पेम्पलेट मंे जिला कलक्टर की ओर से मानव जीवन का अनमोल बताते हुए अपील की गई है कि इस जिले मंे लोग विकट परिस्थितियांे मंे भी अपना जीवन बिताते है। लेकिन महज छोटी सी बात अथवा छोटे-मोटे विवाद को लेकर लोग आत्महत्या जैसा कुकुत्य कर लेते है। पेम्पलेट मंे आमजन से इस तरह का कदम उठाने से पूर्व सोच-विचार करने तथा आशावादी सोच रखने का अनुरोध किया गया है। इस पेम्पलेट मंे परामर्शदाता श्रीमती शोभा गौड़ 8764856773, श्रीमती भंवरी चौधरी 9928281628, श्रीमती भंवरीदेवी महिला कांस्टेबल 8764856424, श्रीमती शांति देवी 8764856426, श्रीमती अन्तु देवी 8764856421 पर अपनी समस्या अवगत कराने की अपील की गई है। इसके अलावा जिले की स्वयंसेवी संस्थाआंे, समाजसेवियांे एवं बुद्विजीवियांे से इस तरह के मामलांे मंे सहयोग करने की अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...