बुधवार, 25 अक्तूबर 2017

राजस्थान कबीर यात्रा का शुभारंभ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

बाड़मेर, 25 अक्टूबर । लोकायन संस्थान बीकानेर, राजस्थान पुलिस, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर, जिला एवं पुलिस प्रशासन बाड़मेर, राजवेस्ट पावर लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पंाच दिवसीय राजस्थान कबीर यात्रा का आगाज उद्घाटन संध्या के साथ सॉय सात बजे हाई स्कूल मैदान में भव्यता के साथ हुआ। 
राजस्थान कबीर यात्रा 2017 का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जोधपुर डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, नगर विकास न्यास अध्यक्ष प्रियंका चौधरी, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान, बाड़मेर की अध्यक्ष रूमादेवी, लोकायन संस्थान से सम्बद्ध राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपालसिंह चौहान, रिटायर्ड आर.एफ.एस. नाथाराम चौधरी, श्री गंगानगर विधायक कामिनी जिंदल, म्च्ब्भ्क् पूर्व चेयरमैन लेख राज माहेश्वरी, रावत त्रिभुवनसिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी अतिथी और गणमान्य नागरिकों ने सपरिवार पधार कर कार्यक्रम के साक्षी बने, सभी ने देर रात तक वाणियों का आनंद उठाया, कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में युवाओ ने भाग लिया, प्रकाश व्यवस्था और साउंड व्यवस्था अति उतम थी, 25 सदस्यीय बाड़मेर कलाकार मण्डली ने एक साथ मंच पर प्रस्तुती देकर वाणी गायन का नायब नमूना प्रस्तुत किया।  
इस अवसर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बाड़मेर जिले में राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन सुखद एवं लाभप्रद रहने वाला है। इस संगीत समारोह के अन्तर्गत देश-विदेश के कला-संगीत प्रेमी कलाकार यहां प्रवास करेंगे। ये सभी यहां की लोककला, लोक संगीत, हस्तकला-करीगरी से रू-ब-रू हांेगे। राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय स्तर पर यहां की धरोधर को पहचान मिलेगी। बाड़मेर में पर्यटन की संभावनाएं बढे़गी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने कहा कि राजस्थान कबीर यात्रा के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द और आध्यात्मिक प्रेम इस जिले में अवश्य बढेगा। सन्तों की वाणी मानवता को जीवंतता प्रदान करती रही है।
कबीर यात्रा के उद्घाटन समारोह में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जोधपुर डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि 2016 वर्ष में आयोजित कबीर यात्रा का मेरा अनुभव बेहतरीन रहा। रचनात्मक एवं सृजनात्मक ध्येय को लेकर लोकायन संस्थान ने इस लोक संगीत उत्सव की शुरूआत की। सच यह प्रयोग इस दौर में अत्यंत सफल रहा। कबीर यात्रा 2017 के इस संस्करण में भी इसी कारण हम जुड़ सके। थार रेगिस्तान बाड़मेर में संगीत संध्या का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ। गणेश वंदना भी रखी गयी। बाड़मेर के लोकप्रिय गायक दानसिंह जी ने भक्ति रस से ओत-प्रोत रचनाओं से समां बांध दिया। उनकी रचनाएं मूल मडान सहज धुन लागी और क्या करे मुरख माला ने खूब पसंद की गयी। मालवा के सुप्रसिद्ध गायक कालूराम बामनिया ने अपने भजन प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
बैंगलुरू के नामचीन कलाकर वेदांत भारद्वाज की रचनाओं ने भी खूब धूम मचायी। अन्तराष्ट्रीय मंचो पर धूम मचाने वाली मुम्बई की गायिका राधिका सूद नायिका ने अपनी प्रतिनिधि भक्ति प्रधान रचनाओं से वातावरण आध्यात्मिक-संगीतमय बना दिया। दिल्ली की टीम मंजिल मिस्टिक के ग्यारह कलाकारों का संगीत प्रदर्शन शानदार रहा। आकाशवाणी के बी-हाई आर्टिस्ट ओमप्रकाश नायक ने राजस्थानी संगीत से ओत - प्रोत भजनों से श्रोताओं को आनंदित कर दिया। रावला (गंगानगर) के रिजाज मीर, रमजान खां, कालू खां, निदाम ग्रुप ने सुफियाना और कबीर वाणी की प्रस्तुति दी। खचाखच भरा हाई स्कूल मैदान में आयोजित राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपालसिंह चौहान ने बताया कि श्रोताओं का रूझान बता रहा है कि बाड़मेर में कबीर यात्रा-यात्रियों कलाकारों का भव्य स्वागत हुआ। ये सभी कलाकार चार दिन ग्रामीण क्षेत्र में भी संगीत प्रस्तुतियां देंगे। 
उद्घाटन संध्या से पूर्व देश-विदेश से आए कबीर वाणी-कलाकारों ने ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर परिसर में आयोजित लाईव क्राफ्ट वर्कशाप एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। संस्थान के सचिव विक्रमसिंह गोदारा ने इस अवसर पर गायक कलाकार-यात्रियों का भावभीना स्वागत किया। आगंतुक अतिथियों ने कशीदाकारी, अजरक प्रिंट, बाड़मेरी लैदर वर्क, वूडन कारविंग, माटी कला, मांडण कला, हैण्डलूम बुनाई उत्पादों के लिए बाड़मेरी कलाकारों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। देश-प्रदेश से पधारे गायक कलाकार एवं कबीर यात्रा में सम्मिलित यात्रियों ने शोभायात्रा में भाग लिया। बलदेव नगर से शोभायात्रा विभिन्न मार्ग से होते हुए मुख्य संगीत आयोजन स्थल तक पहूॅची। विभिन्न स्थलों पर पुष्पमाला-पुष्प वर्षा से स्थानीय नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। 26 अक्टूबर को कबीर यात्रा गॉव - गडरारोड़ में रहेगी। 
राजस्थान कबीर यात्रा 2017 में राजस्थान पर्यटन विभाग, भवर-नरसी-पूनम कुलरिया, नवलकिशोर गोदारा, होटल सांचल फोर्ट बाड़मेर प्रमुख सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...