बुधवार, 25 अक्तूबर 2017

शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिताएं 10 नवंबर से

                बाड़मेर, 25 अक्टूबर। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के निर्देशानुसार तहसील स्तरीय शिक्षक पुरूष वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं 10 एवं 11 नवंबर को संबंधित तहसील मुख्यालयांे पर आयोजित होगी। इच्छुक शिक्षक निर्धारित आवेदन पत्र की प्रतियांे के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है।

                जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा शंकरलाल खोरवाल ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता मंे समस्त राजकीय शिक्षण संस्थाआंे एवं कार्यालयांे ,राजस्थान शिक्षा सेवा मंे अधीनस्थ सेवा मंे वर्णित पदांे पर कार्यरत शिक्षक सम्मिलित हो सकते है। उन्हांेने बताया कि नए शिक्षक जिन्हांेने प्रोबेशनल अवधि पूरी नहीं की है, वे इसमंे शामिल नहीं हो सकेंगे। प्रतियोगिता स्थलांे एवं विस्तृत दिशा-निर्देशांे की सूचना सभी ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियांे एवं नोडल स्तर से प्राप्त की जा सकती है। जिला खेल सह प्रभारी अमृतलाल जैन ने बताया कि जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता पुरूष एवं महिला वर्ग दोनांे समूह का आयोजन 17 एवं 18 नवंबर को होगा। इसमंे पुरूष वर्ग मंे तहसील स्तर से चयनित शिक्षक खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा महिला वर्ग मंे जिला स्तर पर महिला शिक्षक मय आवेदन प्रपत्र भाग ले सकेगी। उनके मुताबिक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पुरूष वर्ग बास्केटबाल, बेडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, एथलेटिक्स 100,200,400 मीटर, उंची एवं लंबी कूद, गोला फैंक 16 पोंड राउप्रावि बलदेव नगर मंे होगा। इसी तरह पुरूष वर्ग फुटबाल, बालीवाल, कबडडी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुगम संगीत, सामूहिक गान, एकाभिनय, विचित्र वेशभूषा का आयोजन राउमावि बालोतरा तथा महिला वर्ग मंे बेडमिंटन, टेबल टेनिस, वालीबाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम सुगम संगीत, सामूहिक गान, समूह नृत्य, एकल नृत्य, एथलेटिक्स 100,200, चार गुना 100 मीटर रिले, गोला फैंक 12 पोंड का आयोजन राबाउमावि स्टेशन रोड़ बाड़मेर मंे होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...