गुरुवार, 26 अक्तूबर 2017

किराडू का शिल्प देखकर अभिभूत हुए कलाकार, पुलिस चौकी मंे सत्संग

राजस्थान कबीर यात्रा
                बाड़मेर, 26 अक्टूबर। राजस्थान कबीर यात्रा मंे शामिल कलाकार गुरूवार को किराडू मंदिर का शिल्प देखकर अभिभूत हो गए। उन्हांेने किराडू के संरक्षण की जरूरत जताते हुए शिल्प कला की तारीफ की। इस दौरान सियाणी पुलिस चौकी मंे सत्संग का आयोजन किया गया।
                राजस्थान कबीर यात्रा मंे शामिल कलाकारांे ने गुरूवार को किराडू स्थित मंदिरांे का अवलोकन किया। उन्हांेने स्थानीय शिल्प कला का बारीकी से अवलोकन करते हुए कहा कि निसंदेह उस समय मंे शिल्प कला कितनी विकसित रही होगी। उन्हांेने राजस्थान के खजूराहांे के संरक्षण की जरूरत जताई। इस दौरान महिला गु्रप के सदस्यांे ने ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष उमादेवी एवं पुरूष सदस्यांे के दल ने सचिव विक्रमसिंह तथा लोकायन संस्थान के गिरीराज शर्मा के निर्देशन मंे किराडू के मंदिरांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान मूरालाला मारवाड़ा समेत विभिन्न कलाकारांे ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए समां बांध दिया। इससे पहले सियाणी पुलिस चौकी परिसर मंे आयोजित सत्संग के दौरान महेशाराम, दानसिंह, मते का तला निवासी किशन कुमार समेत कई कलाकारांे ने अपनी प्रस्तुतियांे के जरिए दर्शकांे को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।

राजस्थान कबीर यात्रा शुक्रवार को चौहटन मंे : राजस्थान कबीर यात्रा के पांच दिवसीय वाणी समागम के तहत शुक्रवार को चौहटन कस्बे मंे कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दंेगे। राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपालसिंह चौहान ने बताया कि इस दौरान मदन गोपालसिंह एवं चार-यार, कालूराम बामनिया, महेशाराम, बिन्दुमालिनी और वेदंात भारद्वाज, गवरा देवी, ओमप्रकाश नायक, दानसिंह, वासु दीक्षित, कलेेक्टिव, किशन कुमार, निम्बाराम, कुंभाराम मेघवाल, लक्ष्मणदास बाल, माटी-बानी, मंजिल मिस्टिक्स, मूरालाला मारवाडा, प्रोजेक्ट युग्म, राधिका सूद नायक समेत कई कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। उनके मुताबिक 28 अक्टूबर को सिवाना मंे राजस्थान कबीर यात्रा का ठहराव होगा। यहां भक्ति एवं सूफियाना संगीत का रसास्वादन करने का महत्वपूर्ण अवसर श्रोता वर्ग को मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि स्पेन, यू के, कनाडा, स्तानमूल के विदेशी पर्यटक समेत विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुकात रखने वाले 200 यात्री राजस्थान कबीर यात्रा शामिल है।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...