गुरुवार, 26 अक्तूबर 2017

मदरसा जन सहभागिता योजना हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

                बाड़मेर, 26 अक्टूबर। माननीय मुख्यमंत्री महोदया द्वारा वर्ष 2017-18 के बजट में मदरसा जन सहभागिता योजना की घोषणा की गई है।
                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मदरसा जन सहभागिता योजना के तहत जन सहभागिता के रूप में स्थानीय समुदाय, सामाजिक संगठन, गैर सरकारी संस्थान, ट्रस्ट, पंजीकृत संस्थान, व्यक्तिगत दानदाता आदि वितीय सहायता प्रदान कर सकेंगे। उन्होने बताया कि इस योजना में जन सहयोग से 40 प्रतिशत राशि प्राप्त होने पर 60 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक पंजीकृत मदरसा प्रबन्धन समिति प्रस्तावित कार्य के अनुमानित तकमीना एवं जन सहभागिता की 40 प्रतिशत राशि मदरसा प्रबन्धन समिति के बैंक खाते में जमा होने के साक्ष्य सहित आवेदन पत्र मदरसा बोर्ड में जमा कर पंजीयन करवा सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...