मंगलवार, 8 अगस्त 2017

पानी की निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 08 अगस्त। आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नर्मदा नहर परियोजना के अधिकारियांे को प्रभावित क्षेत्रांे मंे पानी की निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

                जिला कलक्टर नकाते ने नर्मदा नहर परियोजना के अधिकारियांे को प्राथमिकता से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने के साथ यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कोई भी नैसर्गिक बहाव को नहीं रोके। जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियांे को भी बाड़मेर से रामजी का गोल के मध्य क्षतिग्रस्त सड़़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसके लिए बाड़मेर एवं रामजी का गोल की तरफ से एक-एक टीम लगाकर सड़क की मरम्मत करवाई जाए। पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने की वजह से हादसांे की आशंका जताते हुए इसका स्थाई समाधान करवाने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...