गुरुवार, 13 जुलाई 2017

बाड़मेर मंे पांच नए राजस्व ग्राम घोषित

                बाड़मेर, 13 जुलाई। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर नौ नए राजस्व ग्राम घोषित किए हैं। इसमंे बाड़मेर जिले मंे पांच नए राजस्व गांव शामिल है।

                राज्य सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर जिले की तहसील गिडा, रामसर, सेडवा एवं बायतु के मूल राजस्व ग्राम क्रमशः धांधूपुरा से चौनपुरा, बाघथल से अक्षयपुरा, बिंदुसियाणी से हिंदालाणियों की बस्ती, हरजियोणियो की ढाणी से मीरू का तला तथा जोगासर कुंआ मूल राजस्व ग्राम से उदाराम की ढाणी को नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया है। मूल राजस्व ग्रामों तथा नवीन राजस्व ग्रामों की पृथक-पृथक जमाबंदी, खसरा नंबर, नक्शे तथा अभिलेखों के परिशोधन के लिए जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...