शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

अधिकाधिक युवाआंे का मतदाता पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश

                बाडमेर, 21 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत अधिकाधिक युवाआंे का पंजीकरण करने के निर्देश दिए है।     

                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने सात विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार शेष रहे पात्र युवाओं का पंजीकरण किया जाना है। ऐसे मंे  सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी 22 जुलाई को ग्राम सभाओं तथा 23 जुलाई को आयोजित होने वाले विशेष शिविर के दौरान 18-19 आयु वर्ग के युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांगांे का पंजीकरण करवाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...