बुधवार, 5 जुलाई 2017

विभिन्न स्थानांे पर होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन

               बाड़मेर, 05 जुलाई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार की अवधि 15 जुलाई तक बढ़ाए जाने के कारण बाड़मेर तहसील क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत एवं उपखंड मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 जुलाई को विशाला, विशाला आगोर, कपूरड़ी, रोहिली, भाडखा एवं खारिया तला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत बिशाला तथा 7 जुलाई को गरल, खुड़ासा, मीठड़ा, महाबार एवं मुरटाला गाला ग्राम पंचायत के लिए उपखंड कार्यालय बाड़मेर मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 10 जुलाई को ग्राम पंचायत चवा,आदर्श चवा, रावतसर,रामसर का कुंआ, सरणू चिमनजी एवं सरणू पनजी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र चवा तथा 11 जुलाई को बाड़मेर ग्रामीण, बाड़मेर आगोर,बाड़मेर मगरा, मारूड़ी एवं जसाई ग्राम पंचायत के लिए उपखंड कार्यालय बाड़मेर एवं 12 जुलाई को सरली, गंगासरा, सांजटा, बेरीवाला तला,शिवकर एवं गालाबेरी के लिए अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत सरली, 13 जुलाई को सुरा, बोला, नांद एवं दूदाबेरी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सुरा तथा 14 जुलाई को ग्राम पंचायत कवास, आदर्श ढूढा, बांदरा, भूरटिया एवं कुड़ला मगने की ढाणी के लिए उपखंड कार्यालय बाड़मेर मंे राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...