बुधवार, 5 जुलाई 2017

मोबिलाईजेशन पखवाड़ा 10 जुलाई तक

                बाड़मेर, 05 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में 10 जुलाई तक ‘‘मोबिलाईजेशन पखवाड़ा’’ आयोजित किया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा योग्य दम्पतियों में सीमित परिवार एवं बच्चों में अन्तराल रखने के प्रति जनजागृति के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन ने बताया कि विश्व जनंसख्या दिवस की इस वर्ष की थीम ‘‘नयी लहर, नया विष्वास-सम्पूर्ण जिम्मेदारी से परिवार विकास’’ निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि समस्त संबंधित अधिकारियों को मोबिलाईजेशन पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित होने वाले जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में योग्य दम्पति सर्वे में चिन्हित दम्पत्तियों को आवश्यक परिवार कल्याण साधनों के उपयोग के लिए प्रेरित करने एवं आमजन में प्रचार-प्रसार की विभिन्न गतिविधियों में विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक 11 जुलाई को जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर परिवार विकास मेले आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही नियोजन साधनों  एवं योजनाओं से संबंधित प्रचार-प्रसार प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि परिवार विकास मेलों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...