मंगलवार, 2 मई 2017

गौरव सेनानियांे के लिए वित्तीय सहायता एवं बच्चांे के लिए छात्रवृति की योजना

                बाड़मेर, 02 मई। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की ओर से नान पेंशनर गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे को गंभीर रोगांे के लिए वित्तीय सहायता एवं पूर्व सैनिकांे के बच्चांे को छात्रवृति उपलब्ध कराई जा रही है।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि नोन पेंशनर गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे को केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली की ओर से गंभीर रोग हदय रोग आदि की चिकित्सा के लिए कुल व्यय का 75 फीसदी एवं 90 प्रतिशत या अधिकतम 1.25 लाख और केंसर, डायलासिस के िलए 75 हजार रूपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उनके मुताबिक हवलदार और समकक्ष रैंक तक के नान पेंशनर को अधिकतम 30 हजार रूपए तक का मेडिकल अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए ई-मित्र के माध्यम से आन लाइन आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है।
                उन्हांेने बताया कि हवलदार और समकक्ष रैंक तक के नान पेंशनर पूर्व सैनिक जिनकी उम्र 65 साल या उससे अधिक हो तो 1000 रूपए प्रतिमाह की दर से आजन्म अभाव सहायता पेन्यूरी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए ई-मित्र के माध्यम से आन लाइन आवेदन करना होगा। इसी तरह हवलदार एवं समकक्ष रैंक तक के पूर्व सैनिक, वीरांगनाआंे के बच्चांे को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक एवं छात्राआंे के लिए ग्रेजुएशन तक प्रतिमाह 1000 रूपए शैक्षणिक अनुदान दिया जाता है। उन्हांेने बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के तहत तकनीकी एवं व्यावसायिक पाठयक्रम मंे अध्ययनरत पूर्व सैनिकांे एवं वीरांगनाआंे के बच्चांे को छात्रवृति दी जाती है। छात्रवृति के लिए 60 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है। इसके तहत लड़कियांे के लिए 2250 एवं लड़कांे को 2000 रूपए प्रति माह छात्रवृति दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय मंे संपर्क किया जा सकता है। आन लाइन आवेदन www.ksb.gov.in पर किया जा सकता है। परीक्षा परिणाम आने के बाद तत्काल जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय संपर्क करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...