मंगलवार, 2 मई 2017

राजस्व लोक अदालत का आयोजन 8 से

न्याय आपके द्वार अभियान 2017
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजन

                बाडमेर, 02 मई। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लेगशिप योजना न्याय आपके द्वार अभियान 2017 के अन्तर्गत 8 मई से 30 जून के मध्य ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
                उपखण्ड अधिकारी बाडमेर चेतन कुमार त्रिपाठी ने बाडमेर तहसील क्षेत्र में आयोजित होने वाले राजस्व लोक अदालत के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 8 मई को ग्राम पंचायत राणीगांव व बलाऊ के लिए अटल सेवा केन्द्र राणीगांव में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 9 मई को गरल, खुडासा एवं मीठडा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र गरल, 10 को सरली व गंगासरा के लिए सरली, 11 मई को भाडखा एवं खारिया तला के लिए भाडखा, 12 को सरणू पनजी एवं सरणू चिमनजी के लिए सरणू पनजी, 15 को हाथीतला, 16 को नांद, 17 को मुढों की ढाणी, 18 को कवास, 19 को मारूडी, 22 को आटी, 23 को सांजटा, 24 को आदर्श ढूंढा, 25 को जाखडों की ढाणी एवं बूठ जेतमाल के लिए जाखडों की ढाणी, 26 को महाबार एवं मुरटालागाला के लिए महाबार, 29 को चवा एवं आदर्श चवा के लिए चवा, 30 को दूदाबेरी तथा 31 मई को ग्राम पंचायत जालीपा के लिए अटल सेवा केन्द्र जालीपा में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
                उन्होने बताया कि इसी प्रकार 1 जून को बान्दरा, 2 को कपूरडी एवं रोहिली के लिए कपूरडी, 5 को बालेरा एवं जूनापतरासर के लिए बालेरा, 6 को सनावडा, 7 को मेघवालों की बस्ती बाडमेर आगोर, 8 को शिवकर एवं गालाबेरी के लिए शिवकर, 9 को भूरटिया, 12 को सुरा, 13 को भादरेश, 14 को कगाऊ, 15 को रावतसर एवं रामसर का कुआ के लिए रावतसर, 16 को बाडमेर ग्रामीण, 19 को बेरीवाला तला, 20 को कुडला, 21 को चूली, 22 को उण्डखा, 23 को विशाला, 27 को जवानसिंह की ढाणी (बाडमेर मगरा), 28 को बोला, 29 को बिशाला आगोर तथा 30 जून को अटल सेवा केन्द्र जसाई में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...