मंगलवार, 2 मई 2017

बाड़मेर मंे प्रधानमंत्री आवास योजना मंे 12 हजार आवासांे की स्वीकृतियां जारी

                बाड़मेर, 02 मई। बाड़मेर जिले मंे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 12 हजार 697 आवासांे की स्वीकृतियां जारी की गई है। राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य 2022 तक राज्य के सभी आवासहीन परिवारों को आवास देना है।
                प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रदेश मंे 4.57 लाख परिवारों का पंजीयन कर 2.49 लाख आवास निर्माण की स्वीकृतियां जारी की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत इस वर्ष में 4.31 लाख के आवास निर्माण के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश मंे अब तक इस वर्ष 30 अप्रेल, 2017 तक 4 लाख 56 हजार 943 चयनित पात्र आवासहीन परिवारों का ग्राम पंचायत स्तर पर चयन कर 2 लाख 49 हजार 759 परिवारों के आवास निर्माण करने की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। वहीं 2 लाख 39 हजार 71 लाभार्थियों का बैंकों में खाता खुलवाने के साथ 1 लाख 26 हजार 810 परिवारों को 30-30 हजार रुपये की प्रथम किश्त के रूप में राशि स्वीकृत की जा चुकी हैं। साथ ही 6 हजार 361 को दूसरी एवं 485 परिवारों को तीसरी अनुदान किश्त जारी की जा चुकी है। इसके अलावा 2 लाख 95 हजार 738 पात्र परिवारों की जियो टेकिंग कर आवास के लिए स्वीकृतियां जारी करने के लिए सूची तैयार की गई है।
अब तक किस जिले मंे कितनी स्वीकृतियां: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना मंे चयनित पात्र परिवारों का पंजीयन, स्वीकृतियां, जियो टेकिंग एवं किश्त देने में बांसवाड़ा जिला प्रथम स्थान पर रहा है। इसी तरह बाड़मेर जिले मंे 12 हजार 697, उदयपुर जिले में 21 हजार 274, डूंगरपुर जिले में 18 हजार 846, जालौर में 12 हजार 531, पाली में 12 हजार 167, जोधपुर में 11 हजार 551, अजमेर में 2 हजार 539, अलवर में 2047, बारां में 9599, भरतपुर मं 2156, भीलवाड़ा में 9538, बीकानेर में 4948, बून्दी में 3908, चित्तौड़गढ़ मं 9241, चूरू में 1374, दौसा में 2070, धौलपुर में 2473, हनुमानगढ़ में 4630, जयपुर में 2255 पात्र परिवारों को आवास निर्माण की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। इसी तरह जैसलमेर जिले में 3095, झालावाड़ में 8271, झुंझुनूं में 462, करौली में 4607, कोटा में 5191, नागौर में 4993, प्रतापगढ़ में 6913, राजसमन्द में 2258, सवाई माधोपुर में 3135, सीकर में 626, सिरोही में 3691, श्रीगंगानगर में 5642 तथा टोंक जिले में 5 हजार 419 परिवारों के आवास निर्माण की स्वीकृतियां जारी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...