मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी आमजन की समस्याएं

बाडमेर, 25 अप्रेल। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को शिव पंचायत समिति की हड़वा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को समस्याआंे का समाधान कर ग्रामीणांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने हड़वा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याआंे को सुनकर संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे से स्वच्छता अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान करते हुए कहा कि वे अपने घर मंे शौचालयांे का निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग भी करें। जिला कलक्टर शर्मा ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे महात्मा गांधी नरेगा, राजश्री योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे जानकारी देते हुए इसमंे भागीदारी निभाने की बात कही। इससे पहले जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए खड़ीन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, तहसीलदार हीरदान चारण,डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, विकास अधिकारी चांगदेव सोपान कामठे समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...