मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

मेला आयोजन के दौरान समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें : शर्मा

                बाड़मेर, 25 अप्रैल। जिले मंे समय-समय पर आयोजित होने वाले मेलांे के दौरान सुरक्षा, पेयजल एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले मंे आयोजित होने वाले मेलांे का वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जाए। इसके अनुरूप मेला आयोजन होने की स्थिति मंे शामिल होने वाले जनसमूह की तादाद का आंकलन करते हुए व्यवस्थाएं मुहैया कराने की कार्ययोजना बनाई जाए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि जिले मंे वीरातरा, नाकोड़ा, राणी भटियाणी मंदिर मंे सालाना मेलों का आयोजन होता है। उन्हांेने कहा कि इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारी व्यवस्थाआंे का आंकलन करें। उन्हांेने मेला स्थलांे पर विस्फोटक सामग्री की रोकथाम के लिए सुरक्षा जांच द्वार स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार सरकार से प्राप्त आदर्श सिक्युरिटी प्लान सबको भिजवाया जा रहा है। बैठक के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता, अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, ओमप्रकाश ढीढवाल, छगनलाल खत्री, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.नारायणसिंह सोलंकी,पुरूषोतम खत्री, यशोवर्धन शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...