गुरुवार, 6 जुलाई 2023

गर्म व ताजा भोजन की उपलब्धता हो सुनिश्चित - पुरोहित

 मिड डे मील योजना एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना

बाडमेर, 06 जुलाई। मिड डे मील योजना एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाएं हैं जो बच्चों के पोषण स्तर से अतिरिक्त वृद्धि, पिछड़े वर्ग के गरीब बच्चों में शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन, नामांकन में वृद्धि, विद्यार्थियों का विद्यालय में ठहराव एवं लिंग, धर्म व जाति आधारित असमानता को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के पश्चात् 01 जुलाई से जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों एवं मदरसों में नियमित अध्यापन कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिले में मिड डे मील एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना से संबंधित समस्त अधिकारियों  एवं कार्मिकों को योजनान्तर्गत छात्र और छात्राओं को पोष्टिकता, उच्च गुणवत्ता, गर्म व ताजा भोजन एवं दूध उपलब्ध हो सके इसके लिए भोजन व दूध की गुणवत्ता, खाद्यान्न के रख-रखाव स्वास्थ्य सुरक्षा एवं साफ-सफाई, भोजन परोसे जाने से पूर्व चखने एवं भोजन पकाने के पश्चात् ढक कर रखने इत्यादि मॉनीटरिंग एवं निरीक्षण तथा योजना के सुव्यवस्थित संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को मासिक आधार पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत विद्यार्थियों को सप्ताह में प्रत्येक शैक्षणिक दिवस पर पाउडर मिल्क से तैयार दूध उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होने मिड डे मील योजना एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा किये जाने वाले निरीक्षण के लिए विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप मासिक निरीक्षण कर पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...