सोमवार, 17 जुलाई 2023

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के मशाल रथ का सिवाना में स्वागत

बाडमेर, 17 जुलाई। राज्य के युवा मामले एवं खेल विभाग एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, जयपुर की ओर से 5 अगस्त से प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं।

इसके प्रसार प्रचार के लिए 3 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर मशाल रथ यात्रा को रवाना किया। ये मशाल रथ यात्रा रविवार शाम को उपखंड सिवाना पहुँची तथा सोमवार को सिवाना उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना में पहुंचने पर स्वागत हुआ।
मशाल रथ के टीम लीडर श्याम वर्मा, सदस्य विकास चांदोलिया, विकास मीणा, यमराज सिंह, रामकुमार मीणा, संजय मीणा का प्रशासन के अधिकारियों ने साफा और माला पहनाकर  स्वागत सम्मान किया।
रथ के साथ आए कलाकारों द्वारा नाटक मंचन के माध्यम से राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं और विशेष करके राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने के संदेश को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...