सोमवार, 17 जुलाई 2023

सेवाओं और योजनाओं की धरातल पर पडताल को वृहद स्तर पर निरीक्षण

जिलेभर में स्कूल, आंगनवाड़ी, अस्पताल, उचित मुल्य की दुकानो को जांचा

पब्लिक सर्विस डिलीवरी में कोताही बर्दाश्त नहीं - पुरोहित
बाडमेर, 17 जुलाई। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के आदेशानुसार सोमवार को साप्ताहिक आधार पर उपखण्ड स्तर पर विद्यालय, आंगनवाड़ी और उचित मुल्य की दुकान का निरीक्षण उपखण्ड अधिकरियों और विकास अधिकारियों द्वारा किया गया।
इसी क्रम में गुडामालानी उपखण्ड अधिकारी रामजी भाई कलवी ने आंगनवाड़ी केन्द्र गुडामालानी और शिलू, पी.एच.सी. भाखरपुरा, उचित मुल्य की दुकान, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुडमालानी के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडामालानी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मीड-डे-मील एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये गए।
इसी प्रकार सिवाना विकास अधिकरी हनुमानराम ने सिंघवी अमरचन्द राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूठली, उचित मुल्य की दुकान मिठौड़ा, आंगनवाड़ी केन्द्र मिठौड़ा प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्रावणिया बेरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झेरड़ा नेड़ा, पी.एच.सी. पादरू का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पी.एच.सी. पादरू के अधिकारियों द्वारा भौतिक संसाधनों व बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता से अवगत करवाया गया। निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में फागलिया विकास अधिकारी अनदाराम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाखासर और सांता का निरीक्षण किया गया। वक्त निरीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांता में दो कर्मचारी अवकाश पर पाए गए। उन्होने राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने उचित मुल्य की दुकान ंिसहांनियां का निरीक्षण किया तथा वितरण किये गये राशन एवं स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया। उन्होने आंगनवाड़ी केन्द्र बाधा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहानियां, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाधा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाये जा रहे मीड डे मील और दुध की गुणवता की जांच की।
इसी प्रकार सेड़वा विकास अधिकारी गोपाराम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनड़ी का निरीक्षण किया गया जहां दो कर्मचारी अवकाश पर पाए गए। उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बामरला, आंगनवाडी केन्द्र बामरला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामरला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों का कुअंा का भी निरीक्षण करते हुए मीड डे मील योजना और मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की जानकारी प्राप्त की।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...