शनिवार, 15 जुलाई 2023

सरकारी भूमि पर फर्जी पट्टो की जांच को कमेटी गठित

बाड़मेर, 15 जुलाई। राजस्थान गो सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा नगर परिषद बाड़मेर एवं सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण एवं नियम विरूद्ध जारी पट्टो की उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर कार्यवाही करने हेतु जिला कलेक्टर को अवगत करवाया गया।

उपखंड अधिकारी समंदर सिंह ने बताया कि उक्त कार्यवाही के सम्बन्ध में जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित आदेशानुसार नगर परिषद बाड़मेर एवं सरकारी भूमियों पर भूमाफियों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमणों को हटाने एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार कर भूमि हडपने तथा नियम विरुद्ध पट्टे दिये जाने के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरकर्ता की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी द्वारा अपना कार्य आरम्भ कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा शीघ्र ही उक्त कार्यवाही के सम्बन्ध में जांच पूर्ण करके नियम विरुद्ध पाये जाने वाले प्रकरणों पर कार्यवाही की जायेगी तथा अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की जायेगी एवं रिपोर्ट जिला कलक्टर को सुपूर्द की जायेंगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...