शनिवार, 15 जुलाई 2023

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में आवेदन हेतु पोर्टल 24 जुलाई से प्रारंभ

बाड़मेर, 15 जुलाई। अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में आवेदन हेतु आनलाईन पोर्टल 24 जुलाई से प्रारंभ किया जा रहा है। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर संचालित समस्त राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर (केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमों कला विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) छात्र जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर (पेईंग गेस्ट के रुप में) अध्ययन करते हैं उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली- पानी इत्यादि सुविधा हेतु पुनर्भरण के रूप में अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जाएगा। छात्रों को महाविद्यालय में प्रवेशित होने की तिथि से 2 हजार रुपये प्रति माह प्रति वर्ष (अधिकतम दस माह हेतु) देय हैं। सारण ने बताया कि योजना के तहत अनुसूचित जाति के 1500, अनुसूचित जनजाति के 1500, अन्य पिछडा वर्ग के 750, अति पिछडा वर्ग के 750, आर्थिक पिछडा वर्ग के 500 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 500 इस प्रकार कुल 5500 छात्रों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...