सोमवार, 12 जून 2023

पार्श्व प्रवेश पद्धति से पॉलीटेक्निक द्वितीय वर्ष में प्रवेश शुरू

बाड़मेर, 12 जुन। राजस्थान के समस्त सहशिक्षा व महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में पार्श्व प्रवेश पद्धति से द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए पंजीकरण हेतु अभ्यर्थियों से ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर के प्रधानाचार्य कमल पंवार ने बताया ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने बाहरवी विज्ञान (गणित) एव वोकशनल विषय आदि (विवरणिका में वर्णित) की परीक्षाओं में से कोई एक उत्तीर्ण की हो, आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या दसवी कक्षा उत्तीर्ण ऐसे अभ्यर्थी जो राष्ट्रीय व राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ( NCVT/SCVT) से सम्बद्धता प्राप्त दी वर्षीय इंजीनियरिंग व्यवसायों में आई.टी.आई. या राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र धारक या सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स हो भी आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि ऑन लाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व अभ्यर्थी प्रवेश हेतु विस्तृत दिशा निर्देश एवं विवरणिका विभागीय वेबसाईट dte.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर उसका गहन अध्ययन करें तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र अध्ययन करने के पश्चात् ही सावधानीपूर्वक भरे। ऑनलाईन आवेदन पत्र www.hte.rajasthan.gov.in अथवा www.dte.rajasthan.gov.in पर भरा जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन दिनांक 29 मई से प्रारम्भ हो चुके है जिसकी अंतिम तिथि 24 जुन है। अधिक जानकारी जैसलमेर रोड़ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाड़मेर मे व्यक्तिगत संपर्क कर अथवा प्रवेश प्रकोष्ठ प्रभारी रोशनलाल जैन मोबाइल नंबर 9571537778 तथा पुरषोत्तम जांगिड 8764043223 को फोन करके प्राप्त की जा सकती है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...