सोमवार, 12 जून 2023

जिला स्तरीय प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 15 जून से

बाड़मेर, 12 जुन। राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद् के मुख्य खेल अधिकारी विरेन्द्र पुनिया के निर्देशानुसार बाडमेर जिले में हर वर्ष की भांति प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 2023-24 का आयोजन किया जाएगा।

जिला खेल अधिकारी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि इस शिविर का आयोजन 15 जुन से 30 जून तक जिला स्तर पर किया जायेगा। इसमें प्रशिक्षकों, अल्पकालिक प्रशिक्षकों, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की सेवाएं ली जाएगी। साथ ही विभिन्न खेलों के जिला खेल संघों से सहयोग लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 12 से 18 वर्ष रखी गई है। इस आयु वर्ग के कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। खिलाड़ी को अपना आधार कार्ड या आयु प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद् की ओर से टी-शर्ट, प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण की सुविधा निःशुल्क होगी। इस शिविर में बॉलीबाल, जिम्नास्टिक बॉक्सिंग, तीरंदाजी, एथेलेटिक्स, बास्केटबॉल, फुटबाल, टेबल-टेनिस बैडमिंटन आदि खेलों को शामिल किया गया है। पंजीयन के लिए खिलाड़ी अपना आवेदन पत्र कार्यालय समय में प्रस्तुत कर सकता है।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...