सोमवार, 19 जून 2023

आईटीआई धोरीमन्ना में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई

बाड़मेर, 19 जुन। राजकीय आईटीआई धोरीमन्ना में एससीवीटी योजना अंतर्गत प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक ने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन स्वंय की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकते है। संस्थान में मैकेनिक डीजल, पेंटर जनरल एवं वायरमैन व्यवसायों के लिए प्रवेश होंगे। वर्तमान में राजकीय आईटीआई धोरीमन्ना आईटीआई बाड़मेर के कैंपस से संचालित की जा रही है अतः आईटीआई धोरीमन्ना के भवन बनने तक प्रशिक्षण आईटीआई बाड़मेर में ही संपन्न होगा।
संस्थान के प्रवेश प्रभारी के अनुसार प्रथम सीट आवंटन 24 जुलाई को होगा उसके पश्चात आवेदन पत्र प्रिंट मय योग्यता संबंधी दस्तावेज एवं नियमानुसार प्रशिक्षण शुल्क 25 जुलाई से 31 जुलाई तक राजकीय आईटीआई बाड़मेर संस्थान में जमा होगे। प्रवेश संबंधी विस्तृत सूचना एवं जानकारी के लिए राजकीय आईटीआई बाड़मेर से संपर्क अथवा विभागीय वेबसाइट  https://hteapp.hte.rajasthan.gov.in/iti-admission/ का अवलोकन करें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...