सोमवार, 1 मई 2023

संभागीय आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

 #महंगाई राहत शिविर

व्यवस्थाओं को लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
बाडमेर, 01 मई। जिले मे आयोजित किये जा रहे प्रशासन गांवो और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप का संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द्र मीणा द्वारा कल्याणपुर और समदडी में औचक निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने महंगाई राहत कैंप में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा महंगाई राहत कैंप का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होने शिविरों मे आमजन को अधिक से अधिक लाभ देने की बात कही। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को शिविरों का सफलता पुर्वक आयोजन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। समदडी निरीक्षण के दौरान महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि शिविर के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
उन्होने लाभार्थियों से संवाद करते हुए राज्य सरकार के द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैंप मे अधिक से अधिक पंजीयन करवाने का आव्हान किया। मीणा द्वारा शिविर में आये लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी का वितरण किया। इस दौरान ज्वाइंट डायरेक्टर लक्ष्मी नारायण बैरवा भी साथ रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...