सोमवार, 1 मई 2023

महंगाई से राहत को अधिक से अधिक पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें - राव

 #महंगाई राहत शिविर

राजस्थान वंशावली संरक्षण प्राधिकरण अध्यक्ष का कैंपों का निरीक्षण
बाड़मेर, 01 मई। राजस्थान वंशावली संरक्षण प्राधिकरण अध्यक्ष एवं बाड़मेर महंगाई राहत शिविर प्रभारी रामसिंह राव सोमवार को बाड़मेर जिले मे आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप कल्याणपुर, सरवडी, भंूका भगतसिंह, सिणधरी, इन्द्राणा, सिवाणा और समदडी ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया।
बाड़मेर महंगाई राहत शिविर प्रभारी रामसिंह राव ने शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जिसे लेकर वे काफी सन्तुष्ट हुए। शिविर मे उपस्थित अधिकारियों अधिक प्रचार प्रसार करने के साथ आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों से संवाद करते हुए राज्य सरकार के द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैंप मे अधिक से अधिक पंजीयन करवाने का आव्हान किया। राव द्वारा शिविर में आये लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी का वितरण किया।
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प के तहत मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 40000 का गोवंश का बीमा, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना व इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन करवाना अनिवार्य है। जिसमें परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य जनाधार के साथ उपयुक्त दस्तावेज लाकर अपना पंजीकरण करा सकता है।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...