सोमवार, 17 अप्रैल 2023

बागवानी विकास समिति एवं कृषि विकास समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

बाड़मेर, 17 अप्रैल। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बागवानी विकास समिति एवं कृषि विकास समिति की समीक्षा बैठक सोमवार सांय अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किसानों द्वारा करवाई गई फसल बीमा पॉलिसी का निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वितरण करने तथा प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर पर्याप्त प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राष्ट्रीय बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, आत्मा योजना एवं राजस्थान कृषि श्रमिक संबल मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नेशनल मिशन फॉर संस्टेबल एग्रीकल्चर तथा ग्रीन एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान उपस्थित कृषि विस्तार विभाग संयुक्त निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने फसल बीमा संबंधी समस्याओं से अवगत कराया तथा फसल बीमा पॉलिसी किसान तक पहुंचने की बात कही। इसके साथ ही रबी 2022-23 की बुवाई, उवर्रको की मांग एवं उपलब्धता तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर चर्चा करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने बताया कि भूमिहीन कृषि श्रमिक संबल मिशन के अन्तर्गत भूमिहीन कृषकों को 105 तकनीकी प्रशिक्षणों के माध्यम से 3150 महिला कृषकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है तथा उन्हें 5 हजार रूपये तक के हस्तचलित कृषि यंत्र अनुदान पर दिये जायेगें। वर्ष 2022-23 में राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के तहत बाड़मेर जिले में तारबंदी योजनान्तर्गत राजस्थान में सर्वाधिक कृषकों को अनुदान से लाभान्वित किया।
बैठक के दौरान उद्यानिकी विभाग के उप निदेशक बनवारीलाल, बाड़मेर सैन्टल कॉपरेटिव बैंक प्रबन्ध निदेशक जितेन्द्र कुमार, कृषि अधिकारी प्रदमसिंह भाटी, आत्मा उप परियोजना के निदेशक सुखदेव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...