सोमवार, 17 अप्रैल 2023

पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर

उप चुनाव सम्पन्न करना हेतु विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों का गठन

बाड़मेर, 17 अप्रैल। राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर उप चुनाव समय पर सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों का गठन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव माह अप्रैल व मई 2023 से संबंधित प्राप्त होने वाले वितन्तु संदेश, अ.शा. पत्र आदि का निस्तारण प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी उसी दिन कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगें। उन्होंने बताया कि चुनाव संचालन शाखा के लिए प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर होगें। इसी प्रकार मतदान दलों एवं मतगणना दलों का गठन शाखा प्रशिक्षण व्यवस्था, उपस्थिति प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, बाड़मेर एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, बाड़मेर तथा राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रवक्ता मुकेश पंचौरी व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट), बाड़मेर के व्याखता मांगूसिंह, निर्वाचन लेखा, भुगतान संबंधी समस्त कार्य तथा निर्वाचन व्यय लेखों की जांच का कार्य के लिए जिला कार्यालय के लेखाधिकारी जीयाराम एवं अतिरिक्त कोषाधिकारी करनाराम, अधिकारियों एवं स्टाफ की प्रतिनियुक्ति के कार्य एवं अवकाश प्रकरण के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी हस्तीमल राठौड़ होगें।
उन्होंने बताया कि चुनाव स्टोर व टेंट फर्नीचर, बेरीकंटिग, बिजली, पानी आदि व्यवस्था के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षण एवं तहसीलदार बाड़मेर, यातायात शाखा के लिए प्रभारी अधिकारी पूल शाखा एवं जिला परिवहन अधिकारी, बाड़मेर, मतपत्र मुद्रण व वितरण एवं ग्रीन पेपर सील का वितरण आदि कार्य के लिए कोषाधिकारी बाड़मेर एवं अतिरिक्त कोषाधिकारी गिरधारीराम गोदारा, रूट चार्ट शाखा के लिए उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर एवं तहसीलदार भू.अ. बाड़मेर, सामान्य शाखा (डाक वितरण व्यवस्था) के लिए उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर एवं जिला कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गौतम सेठिया, सांख्यिकी शाखा के लिए आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक दीपाराम एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी सोहनलाल चौपड़ा, पीओएल, रसद व्यवस्था, प्रशिक्षण व सामग्री एवं मतगणना स्थल पर केन्टिन की व्यवस्था के लिए जिला रसद अधिकारी, बाड़मेर एवं जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी होगें।
उन्होंने बताया कि जोनल ऐरिया मजिस्ट्रेट की नियुक्ति व ट्रबल स्टोट्स तथा आचार संहिता की पालना एवं शिकायत प्रकोष्ठ के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, बाड़मेर एवं उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर, नियंत्रण कक्ष के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, बाड़मेर एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बाड़मेर सुरेन्द्रसिंह भाटी, मिडिया प्रकोष्ठ के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उप निदेशक एवं सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, कम्प्यूटर सेल के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक, एना.कम प्रोग्रामर कमलेश कुमार एवं उप निदेशक मोहनकुमारसिंह, ई.वी.एम. तैयार करने व वितरण करवाने के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदार, पंचायत शाखा के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर एवं उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर होगें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...