रविवार, 23 अप्रैल 2023

जिले में 70 स्थाई महंगाई राहत कैंप होगें आयोजित

बाड़मेर, 23 अप्रैल। राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही बचत, राहत, बढ़त वाले बजट की नई योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए स्थाई महंगाई राहत केम्पों का आयोजन 24 अप्रेल से 30 जून तक किया जायेगा।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्प-2023 के तहत 24 अप्रैल को प्रथम दिन 47 मंहगाई राहत शिविर शुरू किए जाएंगे, इसे चरणबद्ध रूप से बढ़ाते 70 स्थाई शिविर शुरू किए जाएंगे। मंहगाई राहत केम्प के दौरान आमजन और वंचित वर्ग को जनोपयोगी घोषणाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता अनुसार योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इस राहत शिविरों का संचालन समय सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।
यहां होगें स्थाई महंगाई राहत कैम्प
जिला कलेक्टर ने बताया कि बाड़मेर उपखण्ड में नगर परिषद बाड़मेर क्षेत्र में मल्लीनाथ सर्कल, वाल्मिकी सामुदायिक सभा भवन, नगर परिषद कार्यालय परिसर, जिलाधीश कार्यालय परिसर एवं वृद्धिचंद जैन बस स्टेशन तथा पंचायत समिति बाड़मेर क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र बिशाला, राणीगांव एवं सनावड़ा में, पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र भाडखा एवं चवा में स्थाई महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार बालोतरा उपखण्ड में नगर परिषद बालोतरा क्षेत्र में नया बस स्टेण्ड परिसर, बालोतरा पंचायत समिति परिसर, बालोतरा नगर परिषद कार्यालय परिसर में, बालोतरा उपखण्ड कार्यालय परिसर में एवं दीनदयाल उपाध्याय भवन द्वितीय रेलवे फाटक के पास में एवं पंचायत समिति बालोतरा क्षेत्र में पंचायत समिति परिसर बालोतरा, उप तहसील परिसर जसोल, उप तहसील परिसर दूधवा, तहसील परिसर पचपदरा में, पंचायत समिति पाटोदी क्षेत्र में ग्राम पंचायत पाटोदी में, पंचायत समिति कल्याणपुर क्षेत्र में तहसील परिसर कल्याणपुर में स्थाई महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सिवाना उपखण्ड में नगर पालिका सिवाना क्षेत्र में सिवाना पंचायत समिति परिसर में, पंचायत समिति सिवाना क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र महिलावास, पादरू एवं इन्द्राणा में, पंचायत समिति समदड़ी क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र बस स्टेशन समदड़ी एवं करमावास में, सेड़वा उपखण्ड में पंचायत समिति सेड़वा क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र सेड़वा एवं बामड़ला तथा पंचायत समिति फागलिया क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र फागलिया एवं बाखासर में, पंचायत समिति धनाऊ क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र बुरहान का तला में, रामसर उपखण्ड में पंचायत समिति रामसर क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र रामसर, गागरिया, सियाणी एवं खड़ीन में, गुड़ामालानी उपखण्ड में पंचायत समिति गुड़ामालानी क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र गुड़ामालानी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परिसर रामजी का गोल फांटा, बस स्टेशन रतनपुरा में तथा पंचायत समिति आडेल क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र आडेल, नोखड़ा एवं बाण्ड में स्थाई महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सिणधरी उपखण्ड में पंचायत समिति सिणधरी क्षेत्र में पंचायत समिति परिसर सिणधरी, राजीव गांधी सेवा केन्द्र होडू एवं भूंका वगतसिंह में, पंचायत समिति पायला कलां क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पायला कलां में, गडरारोड़ उपखण्ड में पंचायत समिति गडरारोड़ क्षेत्र में राजीव गांधी सेवा केन्द्र गडरारोड़, हरसाणी, जैसिंधर स्टेशन एवं गिराब में, बायतु उपखण्ड में पंचायत समिति बायतु क्षेत्र में पंचायत समिति परिसर बायतु, उप तहसील परिसर बाटाड़ू में, पंचायत समिति गिड़ा क्षेत्र में पंचायत समिति परिसर गिड़ा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र सवाउ पदमसिंह, परेऊ एवं हीरा की ढाणी में, धोरीमना उपखण्ड में पंचायत समिति धोरीमना क्षेत्र में पंचायत समिति परिसर धोरीमना, उप जिला अस्पताल परिसर धोरीमना, ग्राम पंचायत भवन अरणियाली एवं मांगता में स्थाई महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चौहटन उपखण्ड में पंचायत समिति चौहटन क्षेत्र में पंचायत समिति परिसर चौहटन, ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर चौहटन, राजीव गांधी सेवा केन्द्र लीलसर, बावड़ी कला एवं नेतराड़ में, शिव उपखण्ड में पंचायत समिति शिव क्षेत्र में पंचायत समिति परिसर शिव, राजीव गांधी सेवा केन्द्र गूंगा, भिंयाड़, उण्डू एवं मौखाब में स्थाई महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...