रविवार, 30 अप्रैल 2023

बाड़मेर - सफलता की कहानी - भोमाराम को मिली बढ़ी पेंशन के साथ 500 में सिलेंडर

बाड़मेर, 30 अप्रैल। महंगाई राहत कैम्प ग्राम पंचायत भाखरसर पंचायत समिति पाटोदी जिला बाड़मेर में प्रशासन गांवो के संग 2023 के साथ-साथ आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में भाखरसर निवासी भोमाराम पुत्र हीराराम को उनकी पात्रता अनुसार छः योजनाओ से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड उपलब्ध करावाये गये । 

उन्होंने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हे इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार गांरटी योजना का लाभ मिला।
इस दौरान उसके पुश्तेनी खेत खसरा संख्या नम्बर 4082,4157,4201 /4158 में 20 वर्षो से उसका त्रुटि पूर्ण नाम मोहन पुत्र हीरा दर्ज होने का प्रकरण संज्ञान में आया। कैम्प में उपखण्ड अधिकारी श्री विवके व्यास तहसीलदार इमरान खान उप तहसीलदार हेमराम द्वारा हाथो हाथ आवश्यक दस्तावेज मगवाकर नामान्तरण प्रतिलिपि लेकर उसके खेत के खातो में उसका नाम शुद्ध कर भोमाराम श्री हिराराम किया गया । 
भौमाराम ने माननीय मुख्यमंत्री जी अशोक गहलोत का धन्यवाद देकर कहा कि आज मेरा पुराना
काम हाथो हाथ हुआ और योजनाओं के लाभ का गांरटी कार्ड मिला आज मै बहुत खुश हूँ। 
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...