बुधवार, 1 मार्च 2023

दिव्यांगजनों के हर कदम पर साथ खड़ी है राज्य सरकार - शर्मा

 ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’

बाड़मेर, 01 मार्च। विशेष योग्यजन ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विशेष योग्यजन के आयुक्त उमाशंकर शर्मा की अध्यक्षता रामसर, गडरारोड़ व शिव में हुआ। कार्यक्रम में दिव्यांग महिलाओं एवं पुरुषों को दिव्यांग उपकरण व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल एवं कान की मशीन का वितरण किया गया।
  इस मौके पर विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को कई बार छोटी-छोटी समस्याओं से जूझना पड़ता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की प्रेरणा राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा द्वारा ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ के अंतर्गत बुधवार को पंचायत समिति परिसर रामसर, गडरारोड़ व शिव में आयोजित विशेष योग्यजन शिविर मंें विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा खुद चलकर दिव्यांगजनों की कुर्सी तक पहुंचे और उनकी हर समस्या को पूरी तरह संवेदनशीलता के साथ सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शीघ्र निस्तारण करवाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से विशेष योग्यजनों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जावें।
विशेष योग्यजन आयुक्त ने व्हीलचेयर, वैशाखी, ट्राई साईकिल एवं श्रवण यंत्रों का किया वितरण
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि रामसर, गडरारोड़ एवं शिव में विशेष योग्यजन के लिए आयोजित किए शिविर में विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा की उपस्थिति में ट्राई साइकिल, विल चेयर, कान की मशीन सहित विभिन्न उपकरण का वितरण किया गया। जिसके बाद दिव्यांगों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए खुशी जताई। जनसुनवाई के दौरान 6 व्हीलचेयर, 6 ट्राई साईकिल, 5 श्रवण यंत्र व 4 बैशाखी का वितरण कर मौके पर ही विशेष योग्यजन को लाभांवित किया।
ये रहे उपस्थित
रामसर में आयोजित जनसुनवाई के दौरान पंचायत समिति रामसर की प्रधान वरजूदेवी, उपप्रधान दायम खां, समाजसेवी लाखाराम, तहसीलदार हमीराराम, नायाब तहसीलदार दाऊराम, विकास अधिकारी गौरव विश्नोई एवं गडरारोड़ जनसुनवाई में समाजसेवी रोशन खां, देताणी सरपंच मखनाराम, झणकली सरपंच कैलाशदान, विकास अधिकारी विक्रमसिंह, तहसीलदार मीठालाल मीणा, थानाधिकारी बाबूलाल समेत संबंधित विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
गुरूवार को धोरीमन्ना, गुड़ामालानी व नोखड़ा में करेंगे जनसुनवाई
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा गुरूवार 02 मार्च को प्रातः 08ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर प्रातः 09ः30 बजे धोरीमन्ना पहुंचकर ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ के तहत जनसुनवाई करेगें। इसी प्रकार वे दोपहर 12 बजे धोरीमन्ना से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे गुड़ामालानी पहुंचकर जनसुनवाई करेगें। वे दोपहर 3 बजे गड़ामालानी से प्रस्थान कर सांय 4 बजे नोखड़ा पहुँचकर जनसुनवाई करेगें। इस दौरान जनसुनवाई में अधिकाधिक विशेष योग्यजन पधारकर विशेष शिविर का लाभ उठाये।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...