बुधवार, 1 मार्च 2023

गर्मियों में जलआपूर्ति की नियमितता में कोताही बर्दाश्त नहीं - मीणा

 प्रभारी सचिव ने की पेयजल परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा

बाड़मेर, 01 मार्च। जिले के प्रभारी सचिव और संभागीय आयुक्त के.सी. मीणा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में चल रहे सभी पेयजल प्रोजेक्ट्स की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने  गर्मियों में जलापूर्ति में कोताही नहीं बरत करने की सख्त हिदायत दी।
      इस मौके पर मीणा ने कहा कि बाड़मेर जिले में इंदिरा गांधी नहर तथा नर्मदा कैनाल का पानी पहुंचने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की भीषण किल्लत है एवं कई प्रोजेक्ट निर्धारित समय पर पूरे नहीं होने के कारण पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने आगामी दिनों में पेयजल आपूर्ति को मुख्य मुद्दा बताते हुए प्रोजेक्टस के कामों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने और गर्मियों के लिए कंटीन्जेसी प्लान तैयार कर तत्परता से काम करने के निर्देश दिए।
  इस अवसर पर प्रभारी सचिव ने कहा कि बालोतरा क्षेत्र में भी मुख्य समस्या पेयजल की है, इसके लिए अधिकारी नियमित रूप से सतत प्रयास करें एवं स्थानीय स्तर पर माइक्रो मॉनिटरिंग कर पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि उपखंड मुख्यालय पर पेयजल आपूर्ति के मुख्यस्रोत नाचना से आने वाली पाइपलाइन के बार-बार क्षतिग्रस्त होने की जांच की जाए और इसके कारण का पता लगाकर समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। उन्होंने बार-बार पाइप लाइन क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों का पता लगाने के लिए पाइप लाइन पर गश्त करने के निर्देश दिए एवं अवैध रूप से पानी की टंकीया भरने वालो के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज कर कर कड़ी कार्यवाही की जाए।
    उन्होंने सिवाना और सिणधरी में भी पेयजल आपूर्ति को मुख्य मुद्दा बताते हुए हर हालत में जलापूर्ति में सुधार के निर्देश दिए।
    इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में चल रहे पेयजल प्रोजेक्ट्स की प्रगति एवं उनके संचालन में आ रही समस्याओं से अवगत कराया एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए।
  इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर.के. केरवा, अधिक्षण अभियंता भरतसिंह, लिच्छूराम समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...