बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

आशा सहयोगिनीयो का प्रशिक्षण शिविर

सुजस एप्प एंव जनकल्याणकारी योजनाओं का किया प्रचार-प्रसार

बाड़मेर, 08 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा सहयोगिनीयो का प्रशिक्षण जिला स्तर पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.एस. गजराज के निर्देशन में किया गया।
जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि जिले में कार्यरत आशाओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर दिया जा रहा है, प्रशिक्षण के दौरान आशाओं को मां एवं नवजात शिशु की विशेष देखभाल हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण उपरांत आशाओ के द्वारा मां एवं शिशु के घर जाकर 6 एवं 7 विजिट कर आवश्यक परामर्श देगी। साथ ही आवश्यकता होने पर उच्च चिकित्सा संस्थानों पर रेफर करेगी।
इस अवसर पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनओं एवं सुजस एप्प संबंधी जानकारी साझा की।
प्रशिक्षण के दौरान राजेश कुमार, खियाराम, चेलाराम, भगवांचन्द, हुकमसिंह, शंकर भवानी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...