बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

शैक्षिक फ्लैगशिप योजनाओं का जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का लिया धरातल पर जायजा, गुणात्मक शिक्षा की पड़ताल

बाड़मेर, 08 फरवरी। जिले में शिक्षा विभाग की फ्लैगशिप योजनाओ मुख्यमंत्री बालगोपाल और मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण का गुरुवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा।
  जिला कलक्टर लोक बन्धु ने गुरुवार को शिक्षा विभागीय गतिविधियो की धरातल पर क्रियान्विति एवं शिक्षण स्तर जांचने के लिए महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पुलिस लाईन बाड़मेर, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लक्ष्मीनगर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वीदों की ढाणी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षण स्तर का निरीक्षण किया एवं निःशुल्क यूनिफॉर्म विवरण, बालगोपाल योजना का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाईन बाड़मेर की सफाई व्यवस्था एवं विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति के साथ-साथ शत प्रतिशत नई यूनिफॉर्म विद्यालय में उपस्थित करने हेतु कक्षाध्यापकों को पाबंद किया। इस दौरान महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लक्ष्मीनगर के संस्था प्रधान डीबीटी, यूनिफॉर्म वितरण के संबंध में सही प्रत्युत्तर नहीं दे पाये और बालगोपाल योजना हेतु आवंटित बजट के बावजूद उसका उपयोग नहीं करने तथा गंदे बर्तनों में दूध पिलाने पर प्रधानाध्यापक को सीसीए 17 में नोटिस जारी करने एवं सभी कक्षाध्यापकों व बालगोपाल प्रभारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वीदो की ढाणी में दूध की गुणवत्ता, यूनिफॉर्म, शिक्षण स्तर भी जांचा 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को नई यूनिफॉर्म सहित विद्यालय आने हेतु कक्षाध्यापकों एवं अभिभावकों को मिटींग करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान शिक्षण स्तर से जिला कलेक्टर संतुष्ट नजर नहीं आये। इस हेतु शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण देने प्रधानाचार्य एवं शिक्षा अधिकारी को प्रभावी मॉनिटरिंग एवं शिक्षण प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु निर्देशित किया।
भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक कृष्ण सिंह रानीगांव भी साथ रहे।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...