बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

प्रधानमंत्री अप्रेन्टिशिप मेले का आयोजन 13 फरवरी को

बाड़मेर, 08 फरवरी। जिला मुख्यालय पर आई.टी.आई. बाडमेर में सोमवार 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री अप्रेन्टिशिप मेले का आयोजन किया जायेगा।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य गौरव फुलवारिया ने बताया कि इस मेले में  जिले के ऐसे राजकीय एवं निजी संस्थानों को भी आमंत्रित किया गया है, जो विभिन्न व्यवसायों में अप्रेन्टिशिप कराना चाहते है। उन संस्थानों का भी अप्रेन्टिशिप पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जाएगा। अप्रेन्टिशिप पोर्टल पर पंजीकरण के पश्चात् प्रशिक्षणार्थी सम्पूर्ण भारत में बड़े-बड़े उद्योगों में अप्रेन्टिशिप प्रशिक्षण हेतु उनकी मांग के अनुसार ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।
उन्होंने बताया कि अप्रेन्टिशिप प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में केन्द्र सरकार के नियमानुसार संस्थानों द्वारा छात्रवृति दी जायेगी। जिसमें से 25 प्रतिशत सरकार द्वारा वहन की जायेगी साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के बाद अच्छे-अच्छे उद्योग की इकाईयों में रोजगार प्राप्त कर सकता है। इस मेले में तकनीकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवा अप्रेन्टिशिप पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाकर उक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना भविष्य सुनहरा बनावे यहीं मेला आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...