बुधवार, 18 जनवरी 2023

वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी आज रहेगे जिले के दौरे पर

बाड़मेर, 18 जनवरी। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी गुरूवार 19 जनवरी को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगे।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी गुरूवार 19 जनवरी को सांय 4 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर 7ः15 बजे बाड़मेर पहुंचेगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस बाड़मेर में करेगें। वे शुक्रवार 20 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी का दौरा, जनसुनवाई एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस बाड़मेर में करेगें।
उन्होंने बताया कि वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी शनिवार 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे नगोनी धतरवालों की ढाणी, बायतु में जसनाथ बाड़ी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आयोजित भागवत कथा शुभारम्भ एवं धतरवाल वंशावली पुस्तिका का विमोचन कार्यक्रम शामिल होगें। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस बाड़मेर में करेगें। वे रविवार को दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...