बुधवार, 18 जनवरी 2023

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता आज

बाड़मेर,18 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि 19 जनवरी को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय मंे भाषण एवं राजकीय महिला महाविद्यालय मंे पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी तरह 20 जनवरी को राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर मंे चुनावी प्रक्रिया मंे तकनीकी नवाचार के संबंध मंे मॉडल निर्माण प्रतियोगिता आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय मंे 25 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई जाएगी। जबकि जिला स्तरीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे राजकीय महिला महाविद्यालय, बाड़मेर मंे आयोजित होगा। प्रतियोगिताआंे मंे प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियांे की सूची 20 जनवरी को सांय 5 बजे से पूर्व भिजवाने के निर्देश दिए गए है। उनके मुताबिक श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तरीय समारोह के दौरान स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह के आयोजन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...