बुधवार, 18 जनवरी 2023

1.66 लाख परिवारांे को 31 जनवरी तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़े - लोक बंधु

अपूर्ण निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश

बाड़मेर, 18 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित 1.66 लाख परिवारांे का 31 जनवरी तक स्वास्थ्य बीमा पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करवाएं। इसके अलावा अपूर्ण विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला परिषद की ओर से संचालित ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारांे का पंजीकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्हांेने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के परिवारांे का पन्द्रहवें वित आयोग एवं संविदा कार्मिकांे का संबंधित संस्थान के माध्यम से पंजीकरण करवाया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित नहीं रहे, इसके लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मनरेगा मंे आधार सिडिंग करवाने के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे पर्याप्त मात्रा मंे कार्य हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्हांेने मनरेगा मंे श्रमिकांे को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध करवाने तथा जोब कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना एवं सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने की बात कही।
समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अपूर्ण कार्यों के उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्रांे, सांसद स्थानीय विकास योजना, विधायक स्थानीय विकास योजना, महात्मा गांधी जन भागीदारी योजना एवं प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की बकाया टीएस, पूर्ण हुए कार्यों की प्रगति, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, चौदहवे वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग, नवसृजित पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत भवन, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, नवाचार निधि योजना, संबल ग्राम विकास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना की प्रगति तथा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतांे के संबंध मंे समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराते हुए टीएससी, एफएससी, ग्राम पंचायत एवं अंबेडकर भवन के कार्यो को पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता रामनिवास मारूका,अधिशाषी अभियंता भेराराम विश्नोई,राजेन्द्र सिंह,विभिन्न पंचायत समितियांे के विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...