सोमवार, 9 जनवरी 2023

32वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से .

बाड़मेर, 09 जनवरी। राज्य सरकार व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आम जन में जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्ेश्य से प्रति वर्ष आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के स्थान पर इस वर्ष 11 से 17 जनवरी, 2023 तक 32वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

जिला परिवहन अधिकारी, बालोतरा भगवान गहलोत ने बताया कि 32वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ 11 जनवरी को जिला परिवहन कार्यालय परिसर में समारोह पूर्वक किया जायेगा। इस वर्ष आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा बैनर, होर्डिंग, इलेक्ट्रोनिक, प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया इत्यादि के माध्यम से सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन दिशा निर्देशों का व्यापक प्रचार प्रसार तथा प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण हेतु कार्य शालाओं के आयोजन में सड़क सुरक्षा उन्मुखीकरण, मोटर व्हीकल ड्राइविंग रेगुलेशन, 2017 ट्रेफिक कन्ट्रोल डिवाइसेज, सुरक्षात्मक वाहन चालन तथा यातायात नियमों का पालन करने वाले सड़क उपयोगकर्ताओं का प्रवर्तन कार्मिकों द्वारा फूल आदि देकर सम्मान करना तथा हेलमेट, सीटबेल्ट, गतिसीमा, वाहन संचालन के समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नशे में वाहन चलाना, रेड लाईट जम्पिंग इत्यादि के उल्लंघन कर्ताओं के विरूद्ध सघन प्रवर्तन अभियान चलाया जायेगा साथ ही पीयूसी, बीमा, अंडर रन प्रोटेक्षन डिवाइस, स्पीड गर्वनर, रिफलेक्टर टेप आदि की सघन जांच के साथ ओवर लोड व ओवर क्राउडिंग वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु समझाइस एवं वाहन चालको के आँखों की जाँच एवं प्रवर्तन कार्य किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान समस्त हित धारक विभागों जैसे - शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सड़क सम्बधि विभाग, ऑटोमोबाइल डीलर्स, मोटर ड्राइविंग स्कूलों, पेट्रोलियम डीलर्स, टोल प्लाजा तथा अन्य एसोसिएशन्स एवं यूनियनस के साथ स्वयं सेवी संस्थाएं बालोतरा सड़क सुरक्षा समिति सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हेतु विभिन्न आयोजनों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करेगें।
उन्होंने समस्त राजकीय विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, हितधारक विभागों व आमजन को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में अपनी सहभागिता निभाकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मूल मंत्र का प्रचार प्रसार करने हेतु निवेदन किया है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...