गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

गोसेवा आयोग अध्यक्ष ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

चिकित्सा सुविधाओ के विस्तार को कृत संकल्प - जैन

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली और मरीजों की कुशल क्षेम पूछी।
  इस दौरान उन्होंने कहा कि बाड़मेर में चिकित्सा सेवाओं की बेहतरी हेतु सतत प्रयासों की बदौलत जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति से लेकर अत्याधुनिक जाँच मशीनों की बाड़मेर में उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। पिछले बजट में उनकी मांग पर माननीय मुख्यमंत्री ने बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोलोजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी के तीन नये विभाग स्वीकृत करने की घोषणा कर सुपर स्पेशलिस्ट सेवाओं की शुरुआत की गई।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में कार्डियोलॉजिस्ट का भी पदस्थापन हो चुका है। आज हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विभाग में जो भी आवश्यक जरूरतें थी उनको पूरा करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि ह्रदय रोग की जाँच हेतु इको मशीन लग चुकी है ओपीडी में मरीजो की जाँच शुरू हो चुकी है आगामी कुछ समय में केथलेब का कार्य शुरू हो जायेगा और बहुत जल्दी एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी जैसे कार्य भी बाड़मेर में शुरू होंगे। इस हेतु मशीन खरीद हेतु टेंडर लग चुके है ।
हॉस्पिटल दौरे में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आर के आसेरी, पीएमओ बीएल मंसुरिया सहित चिकित्सा कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...